झांसी पूर्व, नगर अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह चौहान व नगर मंत्री राज एवं झांसी पश्चिम, नगर अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार व नगर मंत्री पवन कुमार को मिला दायित्व

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अखंड प्रताप सिंह कहा कि अभाविप का काम सरल काम नहीं है फिर भी परिषद अपने स्थापना काल से मजबूती के साथ युवाओं में राष्ट्र भावना एवं चरित्र निर्माण करने का कार्य कर रही हैं।
मुख्य वक्ता डॉ बृजेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने आयामों के माध्यम से समाज एवं शैक्षणिक परिसरों में सकारात्मक, जनोपयोगी एवं विभिन्न हित धारकों के लिए निरंतर सक्रिय है। कार्यक्रम में संगठन की दृष्टि से झाँसी पूर्व एवं झाँसी पश्चिम दोनों जिलों की जिला केंद्र इकाई की घोषणा प्रांत उपाध्यक्ष डॉ बृजेश मिश्रा ने की। झाँसी पूर्व से शिवा जी नगर इकाई की नगर अध्यक्ष डॉ सुषमा सिंह चौहान एवं नगर मंत्री राज तथा झाँसी पश्चिम के सीपरी नगर के नगर अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार एवं नगर मंत्री पवन कुमार मनोनीत हुए। प्रत्येक इकाई में 30 कार्यकर्ता हैं, अभी दोनों जिलों में कुल 12 नगर इकाई घोषित करने की योजना है। दिवस के अवसर पर साँस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके प्रमाण पत्र राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रदान किए गए। इसमे कार्यक्रम में झाँसी महानगर की महानगर उपाध्यक्ष डॉ प्रतिमा सिंह परमार, प्रांत प्रवासी प्रांत सह मंत्री शिवा राजे बुंदेला एवं विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र राणा, झाँसी पूर्व जिला प्रमुख डॉ एकता पांडे, झाँसी पश्चिम जिला प्रमुख डॉ रश्मि सिंह, महानगर, जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी, सह मंत्री तेजस, झाँसी पूर्व जिला संयोजक हर्ष जैन, विभाग संयोजक हर्ष, झाँसी पश्चिम जिला संयोजक नीलांस, जिला सह संयोजक कर्ण परमार, बीयु इकाई उपाध्यक्ष देवेन्द्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।