तीसरी लाइन से संपर्क स्थापित किया जा सकेगा

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री संदीप माथुर के मार्ग–दर्शन में झाँसी स्टेशन पर संस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में प्रमुख सुधार किये गए I यह आवश्यक बदलाव वर्तमान में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को तीसरी लाइन के अनुकूल बनाने हेतु किया गया I उक्त संस्थापन कार्य तथा यार्ड की रिमोड़ेलिंग पूर्ण होने से पूर्व में संस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का तीसरी लाइन से संपर्क स्थापित किया जा सकेगा ।

इस संस्थापन से मंडल की मेन लाइन पर तीसरी लाइन संस्थापन कार्य अपने दूसरे चरण तक पूर्ण हो चुका हैं I उक्त संस्थापन कार्य पूर्ण होने से माल गाड़ियों के परिवहन हेतु एक पृथक व समर्पित मार्ग मिलेगा, जो निश्चित रूप से माल परिवहन को गति प्रदान करेगा I माल परिवहन को पृथक मार्ग मिलने से यात्री गाड़ियों के परिवहन को भी गति मिलेगी और मंडल द्वारा शत-प्रतिशत समय पालनता स्थापित की जा सकेगी I यह सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है । इस संस्थापन से 131 रूट की उपलब्धता होगी । इसके संस्थापन से रेल संचालन को सुगमता व गति मिलेगी , यह निर्माणाधीन तीसरी लाइन को जोड़ती है। यह पूर्णतः कम्पुटरीकृत प्रणाली है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों का पालन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर श्री अमित गोयल, उप मुख्य इंजीनियर(कंस्ट्रक्शन) श्री सौरभ जैन, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

मंडल द्वारा गाड़ियों के सञ्चालन में शत प्रतिशत समय-पालनता के नये कीर्तिमान
झांसी। उमरे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष में 63 बार ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत कायम रखते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है I मंडल द्वारा प्राप्त की गयी समय-बद्धता का यह कीर्तिमान, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है I

विशेष गाड़ी का परिचालन निरस्त
झांसी। रेल प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से निम्न विशेष गाड़ी के परिचालन को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 02887 विशाखापटनम-निजामुद्दीन गाड़ी विशाखापटनम से 03 से 8 नवंबर तक, 02888 निजामुद्दीन – विशाखापटनम गाड़ी निजामुद्दीन से 02 से 07 नवंबर तक चलेगी।

हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त पार्सल डिब्बे

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा पार्सल परिवहन को बढ़ावा देने तथा अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेनों में निम्नानुसार अतिरिक्त पार्सल डिब्बे लगाये जा रहे हैं I इसके तहत 06523/06524 यशवंतपुर-निजामुद्दीन
हमसफ़र एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) यशवंतपुर से 30 अक्टूबर व निजामुद्दीन से 03नवंबर को 01 LVPH, 07379/07380 वास्को डी गामा – निजामुद्दीन हमसफ़र एक्सप्रेस (साप्ताहिक वास्को से दिनांक 30 अक्टूबर व निजामुद्दीन से 01नवंबर को 03 LVPH ।