झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की किसान आन्दोलन के चलते यात्री सुरक्षा की दृष्टि से कई गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से निरस्त किया जा रहा है :
- गाडी सं 08215 दुर्ग – जम्मू तवी विशेष गाडी नई दिल्ली स्टेशन पर टर्मिनेट की जाएगी I अतः इसका संचालन 18 नवंबर को नई दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य रद्द रहेगा I
- गाडी सं 08237 कोरबा – अमृत्सर विशेष गाडी मेरठ केंट स्टेशन पर टर्मिनेट की जाएगी I अतः इसका संचालन 17 व 18 नवंबर को मेरठ कैंट से अमृतसर के मध्य रद्द रहेगा I
- इसी प्रकार गाडी सं 08238 अमृत्सर – कोरबा विशेष गाडी का संचालन 19 नवंबर को अमृतसर – मेरठ केंट के मध्य रद्द रहेगा I
- गाडी सं 01449 जबलपुर – श्री वैष्णो देवी धाम कटरा विशेष गाडी 17 नवंबर को रद्द रहेगी I
- गाडी सं 01450 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा – जबलपुर विशेष गाडी 18 नवंबर को रद्द रहेगी I
 
		












