उत्तर मध्य रेलवे पर संरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा

प्रयागराज/झांसी। महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने उत्तर मध्य रेलवे के  सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, झांसी और आगरा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे पर संरक्षा  और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के प्रारम्भ में, महाप्रबंधक द्वारा दो पूरी तरह आंतरिक प्रयासों से विकसित ऐप “आर्बिट्रेशन ट्रैकिंग माड्यूल (ATM)” और “आफिसर्स रेस्ट हाउस एलाटमेंट सिस्टम  (ORAS)”   को लॉन्च किया गया। आर्बिट्रेशन के लिये विकसित वेब और मोबाइल ऐप “आर्बिट्रेशन ट्रैकिंग माड्यूल (ATM)” आर्बिट्रेशन  के लंबित मामलों की निगरानी करने और आर्बिट्रेशन मामलों के निस्तारण में तेजी लाने में सहायक होगा। ठेकेदार / आपूर्तिकर्ता आदि इस ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं तथा आर्बिट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ साथ अपने मामले की प्रगति को भी ट्रैक कर सकते हैं। इस वेब और मोबाइल आधारित एप्लिकेशन में उपलब्ध विभिन्न प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) टूल से मौजूदा आर्बिट्रेशन मामलों के त्वरित निस्तारण एवं नए मामलों की संख्या को कम करने के लिए सिस्टम सुधार आइटम की पहचान करने में भी सहायता मिलेगी । इसी क्रम में दूसरा पूरी तरह से इनहाउस विकसित ऐप “ऑफिसर्स रेस्ट हाउस अलॉटमेंट सिस्टम (ORAS)” लॉन्च किया गया, जिससे उत्तर मध्य रेलवे के सभी अधिकारी रेस्ट हाउसों को ऑनलाइन आवंटित किया जा सकेगा। इस वेब और मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदक उत्तर मध्य रेलवे के किसी भी अधिकारी रेस्ट हाउस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदक को आवंटन की पुष्टि इस ऐप का उपयोग करके संदेश के माध्यम से प्राप्त होगी । यह ऐप पूरी तरह से आवंटन प्रक्रिया को पेपर लेस बना देगा और अलग-अलग अधिकारी रेस्ट हाउसों में आवंटित कमरों में आक्यूपेंसी के ऑनलाइन अपडेशन से अधिकारी रेस्ट हाउसों में कमरों की उपलब्धता बढ़ेगी। महाप्रबंधक श्री चौधरी ने उप महाप्रबंधक सामान्य, उत्तर मध्य रेलवे श्री मन्नू प्रकाश दुबे और आईटी सेल की टीम द्वारा इन ऐप्स को पूरी तरह से इनहाउस प्रयासों से विकसित करने के लिये बधाई दी और नकद समूह पुरस्कार की भी घोषणा की। ये दोनों ऐप उत्तर मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर ई-ऑफिस (इन-हाउस) के तहत दिए गए लिंक के माध्यम से एक्सेस और डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं साथ ही इसके मोबाइल संस्करण के Google Play Store पर भी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

संरक्षा समीक्षा के दौरान, कोहरे और सर्दियों के मौसम के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की गई। ट्रेनों में काम करने वाले चालक दल, कोहरे के दौरान संरक्षित संचालन के दृष्टिगत नवीनतम नियमों और दिशानिर्देशों से लैस हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी चालक दलों कि मार्च -2021 तक होने वाली रेफ्रेशर प्रशिक्षण को पहले ही पूरा किया जा चुका है। जीएम ने आगाह किया कि कोहरे ने दस्तक दे दी है और कहा कि कोहरे के दौरान संरक्षित और कुशल संचालन और रखरखाव के नियमों और निर्देशों का अनुपालन बिना किसी अपवाद के सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक के दौरान रेलवे पटरियों के अनधिकृत क्रॉसिंग पर अंकुश लगाने के लिए मण्डलों द्वारा किए गए प्रयासों पर भी चर्चा की गई। महाप्रबंधक श्री चौधरी ने मण्डलों को निर्देशित किया कि पुर्ण रूप बंद किये जा चुके लेवल क्रासिंग गेटों से ट्रेसपासिंग की सम्भावना को समाप्त करने के लिये उन लेवल क्रासिंगों पर बने सड़क मार्ग की सतह को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाये। उन्होंने फुट-प्लेट निरीक्षण और ट्रैक की पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेसपासिंग के स्थानों की पहचान करने और ऐसे स्थानों पर ट्रेसपासिंग को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने हेतु मण्डलों को निर्देशित किया।