जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर को बेहतर सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ यह बेहद सुखद अनुभूति है। जनपद में मऊरानीपुर तहसील पहली तहसील है जिसे बेहतर और गुणवत्ता परक प्रबंधन प्रणाली का आईएसओ 9001: 2015 के दिशा निर्देशों के अनुसार मूल्यांकन करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि तहसील मऊरानीपुर को उच्च कोटि का भूमि अभिलेख प्रबंधन की सुविधा उपलब्ध कराने, राजस्व की वसूली के साथ ही लोक शिकायतों का बेहतर व समय सीमा में निस्तारण करने और केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की गुणवत्ता पर पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन और वितरण के लिए यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, प्रमाण पत्र संख्या 20111702 है और इसकी वैधता 17 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2021 तक है। जिलाधिकारी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए श्री अंकुर श्रीवास्तव पीसीएस 2014 उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।