झांसी। उमरे के झांसी मंडल में एट से कोंच स्टेशन के बीच फिर से एट-कोंच अनारक्षित स्पेशल का प्रतिदिन संचालन 23 अगस्त से शुरू किया जाएगा जबकि झांसी से इटावा के बीच झांसी-इटावा स्पेशल एक्सप्रेस को 20 अगस्त से शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, कोविड काल में अन्य ट्रेनों के साथ झांसी रेल मंडल में शामिल जालौन जिले में पड़ने वाले एट-कोंच रूट पर चलने वाली शटल ट्रेन का परिचालन बन्द हो गया था। इस ट्रेन को शुरू किए जाने की मांग स्थानीय लोग काफी समय से कर रहे थे। हालात में सुधार होने पर एट से कोंच स्टेशनों के बीच 13 किमी के रूट पर अब एक बार फिर से एट-कोंच अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी का रोजाना संचालन 23 अगस्त से शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन की तैयारियां कर ली गई है। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने एक, कोंच, जालौन आदि दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। बताया गया है कि 01863 एट-कोंच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अगस्त से प्रतिदिन सुबह 07.50 पर एट स्टेशन से रवाना होकर 08.25 पर कोंच स्टेशन पहुंचेगी जबकि 01864 कोंच-एट अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अगस्त से सुबह 9.25 से कोंच स्टेशन से रवाना होकर 10.00 बजे एट स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह एक जोड़ी अन्य रेलगाड़ी भी इसी तारीख से इस रूट पर संचालित की जाएंगी। 01865 एट-कोंच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रात 22.10 पर एट से रवाना होगी और 22.45 पर कोंच स्टेशन पहुंचेगी जबकि 01866 कोंच-एट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सुबह 06.35 पर कोंच से रवाना होगी और 07.10 पर एट पहुंचेगी।
 हालांकि लम्बे इंतजार के बाद 20अगस्त से झांसी से इटावा के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन की भी शुरुआत की जा चुकी है। गाड़ी संख्या 01881 झांसी-इटावा स्पेशल एक्सप्रेस 20 अगस्त से रोजाना झांसी से इटावा के बीच कर दिया गया है। झांसी स्टेशन से शाम 17.25 पर रवाना होकर यह ट्रेन रात 22.30 पर इटावा स्टेशन पर पहुंचेगी। इटावा से झांसी के बीच रेलगाड़ी संख्या 01882 इटावा-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस 21 अगस्त से रोजाना इटावा से झांसी के बीच संचालित हो रही है। यह गाड़ी इटावा से सुबह 05.00 बजे रवाना होकर सुबह 10.05 पर झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचती है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड और इटावा स्टेशनों पर ठहराव लेती है। हालांकि प्रचार के अभाव में इस ट्रेन को पहले दिन सवारियां न के बराबर मिलीं। झांसी और इटावा से रेल यात्रा कर रहे क़रीब 50 यात्री भिंड स्टेशन पर उतरे। वहीं भिंड से इटावा जाने वाली सवारियों की संख्या मुश्किल से 2 दर्जन ही थी। ऐसे में कहा कहा जा सकता है कि लोगों को अभी इस ट्रेन की शुरुआत की ज़्यादा जानकारी नहीं है।