झांसी । स्वाट/सर्वेलंस एवं थाना मऊरानीपुर की संयुक्त कार्यवाही में 28 अप्रैल की सुबह 3 लुटेरों को गिरफ्तार किय गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना मऊरानीपुर (चौकी रानीपुर) क्षेत्रांतर्गत कारित की गयी लूट की घटना का माल बरामद कर लिया।

13 अप्रैल की शाम करीब 08.15 बजे गयादीन पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम लुहरगांव रानीपुर थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी जतारा स्थित फर्नीचर की दुकान से व्यवसाय कर अपने गांव के किशोरी लाल पुत्र मुरलीधर के साथ अपनी मोटरसाइकिल से वापस गांव आ रहे थे कि जैसे ही वे लोग थाना मऊरानीपुर कस्बा शिवगंज पुल पार कर ग्राम कंचनपुरा से आगे बढे थे कि सामने से दो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति सामने से आये व मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगाकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए ग्यादीन की जेब से 1350 रूपये व 01 सैमसंग कम्पनी का मोबाइल व किशोरीलाल की जेब से 01 रेडमी (रियलमी)  का फोन लूटकर ले गये थे।

इस मामले में दो मोटरसाइकिलों पर सवार 04 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर माल व मुल्जिमान की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। 28 अप्रैल की सुबह स्वाट/सर्वेलंस टीम की मदद से मऊरानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गण संजय अहिरवार, अनिल अहिरवार निवासी ग्राम टकटौली थाना मऊरानीपुर जिला झांसी व रोहित वंशकार निवासी ग्राम जावन थाना सकरार जिला झांसी को ग्राम लुहरगांव के बाहर नहर पर बने पुल के पास चौकी क्षेत्र रानीपुर से मय लूट के माल सहित व नाजायज तमंचो व कारतूस सहित गिरफ्तार किये गये, जिन्होने अपने दो अन्य साथियों दशरथ अहिरवार व  विशाल बरार निवासी गण ग्राम टकटौली थाना मऊरानीपुर जिला झांसी के साथ मिलकर उपरोक्त लूट की घटना किया जाना स्वीकार किया तथा म.प्र. के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों से भी  मोबाइल व  रूपये लूटने की घटना भी स्वीकार किया है। 05 अभियुक्त गण द्वारा मिलकर घटना कारित की गई है अतः धारा 392/504/506 भादवि से धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 412 भादवि की बढोत्तरी की गई है। अभियुक्त गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त गण दशरथ अहिरवार पुत्र गंगाराम अहिरवार व विशाल बरार पुत्र तुलाराम बरार निवासी ग्राम टकटौली थाना मऊरानीपुर जिला झांसी पूर्व में थाना नवाबाद में हुई घटना के संबन्ध में पंजीकृत धारा 395/412 भादवि में 20 अप्रैल को गिरफ्तार होकर जिला कारागार झांसी में निरूद्ध है, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बरामदगी का विवरण

1-चार अदद मोबाइल (02 मोबाइल थाना मऊरानीपुर की लूट की घटना के तथा 02 मोबाइल म.प्र. की लूट की घटना के), 665 रूपये, तीन अदद तमंचा 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, मो.सा. नं. UP 93 CB 9864 बरामद हुई।