विश्व बाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को बनाया थानेदार

। विश्व बाल दिवस के पर यूनिसेफ के तत्वाधान में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में चलाये गये अभियान *एक दिन का थानेदार* के तहत जनपद झाँसी के विभिन्न थानों पर छात्र छात्राओं एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं उनका भय व भ्रम दूर करने के उद्देश्य से थानेदार बनाया गया एवं पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। जिनके द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत करने आये शिकायतकर्ताओँ से उनकी समस्याओं को सुना गया। थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गयी। इस दौरान कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क लगाने एवं 02 गज की अपेक्षित दूरी बनाये रखने हेतु आम जनमानस से अपील की गयी।

इसी क्रम में थाना नवाबाद में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं व बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराने, उनका भय व भ्रम दूर करने के उद्देश्य से कु0 नैन्सी आर्या पुत्री सुरजीत नि0 हंसारी जनपद झांसी जो कि विपिन बिहारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज झांसी में बीएससी- द्वितीय वर्ष (मैथ) को उच्चाधिकारी गण के आदेश से एक दिन के लिए थाना नवाबाद के प्रभारी निरीक्षक का चार्ज दिया गया । कु0 नैन्सी द्वारा थाना का चार्ज ग्रहण करके थाने की कार्यप्रणाली को समझा गया तथा किसी आगन्तुक व शिकायतकर्ता के थाने आने पर क्या कार्यवाही की जाती है के बारे में पूंछतांछ की गयी । कु0 नैन्सी द्वारा सन्तरी पहरा ड्यूटी पर तैनात  म0का0  आरती सेंगर से संतरी के कर्तव्यों के बारे में पूंछतांछ किया तथा महिला हेल्प डेस्क पर तैनात म0का0 राजदुलारी से महिला फरियादी के आने पर क्या कार्यवाही की गयी है को जानने हेतु महिला हेल्प डेस्क के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया गया । कु0 नैन्सी द्वारा शिकायतकर्ता लक्ष्मी रायकवार पत्नी स्व0 सुरेश रायकवार नि0 पूनम मैरिज गार्डन के पीछे शिवाजी नगर थाना नवाबाद झांसी से जरिये मोबाइल नं0 से वार्ता कर उनकी शिकायत का समाधान व उनकी संतुष्टि के बारे में पूंछतांछ की गयी । इसी के साथ थाना कार्यालय में कार्यलेख पर मौजूद का0मु0  सुरेन्द्र कुमार से भी एफ0आई0आर0 व एन0सी0आर0 के बारे में जानकारी की गयी । कु0 नैन्सी द्वारा थाना परिसर में  घूमकर महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया । साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को हिदायत की गयी कि जो भी फरियादी थाने पर आता है उसके साथ विनम्र व्यवहार करें एवं उसकी शिकायत को सुनकर उसका समाधान करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाने का समस्त स्टाफ तथा 1- श्री नन्दलाल सिंह जिला प्रोवेशन अधिकारी झांसी 2- सुश्री दीपिका चतुर्वेदी संरक्षण अधिकारी झांसी 3- श्री अमित शर्मा विधि सह परिवीक्षा अधिकारी 4- परीसित सेठ यूनिसेफ DTRP ने भी मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

 इसी क्रम में विभिन्न थानों पर थानेदार बनाये छात्र छात्राओं एवं बच्चों का विवरण-

थाना कोतवाली में कु० भावना सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी कोतवाली बनाया गया ।

थाना सीपरी बाज़ार में सेंट माइकल स्कूल के छात्र युग प्रताप सिंह को एक दिन का थानाध्यक्ष थाना सीपरी बाज़ार बनाया गया।

थाना प्रेमनगर में कु० नीता माहौर  निवासी  राधा भवन ईसाईटोला थाना प्रेमनगर जनपद झांसी को थाना प्रभारी बनाया गया।

थाना चिरगांव में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज की टॉपर छात्रा यशस्वी यादव को एक दिन का थानाध्यक्ष थाना चिरगांव झांसी बनाया गया।

थाना शाहजहांपुर  में आर एस पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्णा सिंह को एक दिन का थानाध्यक्ष थाना शाहजहांपुर  झांसी बनाया गया।

थाना गरौठा में कुमारी आकांक्षा तिवारी को 1 घंटे का थानेदार बनाया गया।

थाना शाहजहांपुर  में आर एस पब्लिक स्कूल के छात्र कृष्णा सिंह को  एक दिन का थानाध्यक्ष थाना शाहजहांपुर  झांसी बनाया गया।

थाना गुरसराय में नंद किशोर मोदी महाविद्यालय गुरसराय के बी ए की छात्रा रूबी यादव को एक दिन का थानाध्यक्ष गुरसराय बनाया गया।

थाना मोठ में  कुं0 आयुषी को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया ।

थाना मऊरानीपुर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के कक्षा 12 के छात्र अनुज द्विवेदी को एक दिन का थाना प्रभारी मऊरानीपुर बनाया गया ।