– जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में विषम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी आयोजित
– हॉस्टल में प्रवेश हेतु कोबिड टेस्ट करवाना आवश्यक
झाँसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में अब 23 नवम्बर 2020 से कक्षाएं प्रारम्भ कर दी जायेंगी। आज विश्वविद्यालय परिसर के कुलपति सभागार में कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन की अध्यक्षता में सम्पन्न विभागाध्यक्षों तथा समन्वयकों की बैठक में तय किया गया है कि विश्वविद्यालय की कक्षाएं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 23 नवम्बर से प्रारम्भ कर दी जायेगी। इसके अतिरिक्त यह भी तय किया गया कि 20 दिसम्बर तक सभी पाठ्यक्रमों की सैद्धान्तिक तथा प्रयोगात्मक कक्षाएं पूर्ण करवा दी जाये ताकि जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में विषम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित कर फरवरी में नवीन सेमेस्टर प्रारम्भ कर कोरोना महामारी के कारण हुई क्षति को कम करते हुए मई अथवा जून माह में विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाआंे का आयोजन कर आगामी स़त्र को जुलाई 2021 से प्रारम्भ किया जा सके। यह भी तय किया गया कि विभागाध्यक्ष सभी छात्र-छात्राओं को कक्षाओं के वाट्सअप ग्रुप माध्यम से इस सम्बन्ध में सूचित करेगें ताकि छात्रों की 23 नवम्बर से कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर अथवा वर्ष के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं कुलपति के निर्देशानुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह से ही प्रारम्भ कर दी गई थी तथा अधिकाशतः पाठ्यक्रमों की थ्योरी लगभग समाप्त हो चुकी है। कुलपति ने कहा कि 23 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाली कक्षाओं में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्राटोकाॅल का पूरी तरह पालन करना होगा। परिसर तथा कक्षाओं में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना आवश्यक होगा प्रत्येक विद्यार्थी अपने साथ एक छोटी सेनेटाईजर की शीशी अवश्य लेकर आयेगा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को मास्क पहनकर आना आवश्यक है। किसी भी छात्र को बिना मास्क के परिसर में प्रवेश नही दिया जायेगा। कुलपति द्वारा इस हेतु विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक को सभी अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है। कुलपति ने कहा कि परिसर में छात्रों की भीड न हो इस कारण से विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी दुकानें आगामी आदेशों तक बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। कुलपति ने निर्देश दिये कि जिन कक्षाओं में छात्र संख्या अधिक है उनकी कक्षाओं को परीक्षा भवन संचालित की जाय।
छात्रावास में छात्रों के प्रवेश के सम्बन्ध में कुलपति ने निर्देश दिये कि जिन छात्र-छात्राओं का गतसत्र से ही छात्रावास आवंटित है वे छात्रावास में आ सकते है। छात्रावास में नये प्रवेश के लिए कुलपति ने छात्रावास की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है, जिससे कि विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश की सुविधा मिल सके। कुलपति ने कहा कि छात्रावास में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक छात्र-छात्रा को कोविड़ टेस्ट करवाना आवश्यक होगा अन्यथा की स्थिति में उन्हें प्रवेश नही दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त बैठक में यह भी तय किया गया कि विज्ञान के जिन विषयों में छात्र संख्या अधिक होने के कारण सभी छात्रों का प्रयेागात्मक कार्य एक साथ करवाना सम्भव न हो वहां शिक्षक दो अथवा तीन बैच बनाकर छात्रों की प्रयोगात्मक कक्षाएं पूर्ण करवायें। विज्ञान भवन में प्रयोगात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु कुलपति प्रो.वैशम्पायन ने संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एम.एम.सिंह को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।