मण्डलायुक्त ने खनन कार्यालय का औचक निरीक्षक किया
झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को प्रातः 11 बजे खनिज विभाग के क्षेत्रीय तथा जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें क्षेत्रीय खनन अधिकारी नवीन कुमार दास, जिला खनन कार्यालय में खनन निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह तथा सर्वेक्षक अशोक कुमार मौर्य अनुपस्थित मिलेे इसे गंभीरता से लेते हुएेकमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिला खनन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित थे।