झांसी। लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को कोहरे से पूर्व सुरक्षित गाड़ी संचालन करने के लिए विद्युत परिचालन विभाग, झाँसी द्वारा संरक्षा सेमिनार का ऑनलाइन आयोजन किया गया l इस सेमिनार में 101 इंजन क्रू ने भाग लिया l सेमिनार के दौरान कोहरे के मौसम में संरक्षित ट्रेन संचालन के लिए मुख्य लोको निरीक्षकों ने स्पेड, स्टालिंग, रेल बर्न एवं गति प्रतिबंधों के उलंघन से बचने के लिए पीपीटी के माध्यम से मुख्यालय एवं मंडल से निर्गत दिशा निर्देशों पर व्याख्यान दिये l संरक्षा सेमिनार में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर (परि.) श्री योगेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अशोक प्रिय गौतम एवं सहायक मंडल विद्युत इंजिनियर (परि.) श्री महेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे एवं लोको पायलट एवं सहा. लोको पायलट को कोहरे में संरक्षित ट्रेन चलाने हेतु मार्ग दर्शन दिया l संरक्षा सेमिनार का संचालन मुख्य लोको निरीक्षक (मुख्यालय) श्री एम.के.एस. कुशवाह ने किया l