। शुभम कल्याण करोति की भावना के साथ कार्तिक मास के उपलक्ष तथा एकादशी की पूर्व संध्या पर श्री कृष्ण भावनामृत संघ के तत्वाधान में इस्कॉन मंदिर में भव्य दीपदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं तथा श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर सभी के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम संयोजक पंडित पीयूष रावत ने बताया कि कार्तिक मास विशेष मास होता है, जिसे भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रों में विशेष स्थान दिया गया है। इस मास के दौरान तुलसी के समक्ष दीप जलाकर रखने से न केवल घर में समृद्धि आती है, बल्कि शरीर भी तमाम रोगों से मुक्त रहता है। प्रतिदिन दीपदान करने वालों के घर में सुख शांति रहती है तथा उस परिवार के सभी सदस्य निरोगी रहते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 30 नवंबर को कार्तिक मास के समापन के उपलक्ष में विशाल स्तर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी नगरवासियों को दीपदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर महिला व्यापार मंडल की शिवाली अग्रवाल, मधु पासी, योग माया मिश्रा, कोमल भक्तानी, ममता यादव, सुनीता अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, अविरल, मनोज अग्रवाल, सीता शर्मा आदि मौजूद रहे। मंदिर के अभय चरणाबिंददास (अनिल) द्वारा दीपदान करवाया गया। अंत में पीयूष रावत ने आभार व्यक्त किया।












