साइबर अपराधों में प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की जांच, डाटा, पासवर्ड रिकवरी व अन्य कार्यों हेतु प्राप्त कम्प्यूटर आदि के प्रयोग हेतु विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण 

झांसी। पुलिस महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी सुभाष सिंह बघेल के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिक्षेत्रीय साइबर थाना झाँसी में आयोजित कार्यशाला में परिक्षेत्रीय साइबर थाना झाँसी, साइबर सेल जालौन, साइबर सेल ललितपुर के अधिकारी/कर्मचारीगण को फोरेंसिक साइबर अपराधों में की जाने वाली कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

कार्यशाला पुलिस अधीक्षक नगर(नोडल अधिकारी परिक्षेत्रीय साइबर थाना झाँसी) विवेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें जनपद जालौन, ललितपुर एवं परिक्षेत्रीय साइबर सेल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला मे विशेषज्ञों द्वारा साइबर अपराधों में प्रयोग होने वाले उपकरण जैसे मोबाइल, कम्प्यूटर अन्य डिवाइस की डेटा रिकवरी, पासवर्ड आदि अन्य जो साइबर अपराधियों द्वारा अपराध करने में प्रयोग उपकरणों की फोरेंसिक जांच कर अपराधियों को पकड़ने में जल्द से जल्द सहयोग प्राप्त हो सके का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी परिक्षेत्रीय साइबर थाना झाँसी शिवशंकर सिंह मय टीम, प्रभारी साइबर सेल जालौन आर.पी. यादव मय टीम एवं साइबर सेल टीम जनपद ललितपुर आदि मौजूद रहे।