चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया

ललितपुर/झांसी। बीना से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी की कोयले से भरी 8 बोगियों में कोयले से उस समय धुंआ निकलने से अफरातफरी मच गई जब गाड़ी ललितपुर स्टेशन पर रूप लाइन पर पहुंची। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।
दरअसल, 25 नवंबर 2020 को MTS special कोयला मालगाड़ी बीना की ओर से चल कर 7:00 बजे डाउन लूप लाइन ललितपुर स्टेशन पर आई, जिसमें अज्ञात कारणों के चलते 8 बोगियों में धुआं उठते हुए पॉइंट्स मैन मुकेश कुमार ने देखा। इसकी सूचना पर 8:10 बजे फायर ब्रिगेड ललितपुर की तीन गाड़ियों द्वारा मौके पर आकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद 12:20 बजे पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया गया। मोके पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट ललितपुर स्टाफ भी पहुंचा।उक्त घटना से रेलवे की कोई क्षति नहीं हुई है।