बबीना बिधायक भी नही निकाल सके निष्कर्ष, मामला लटका

बबीना। बबीना ललितपुर हाईवे टोल प्लाजा पर घरेलू लोकल पास बनवाने का स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेताओं ने विरोध किया है बबीना के लोगो ने लोकल पास को गलत ठहराया है। इस विवाद में बबीना विधायक राजीव सिंह भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने जनता का पक्ष लेते हुए टोल मैनेजर को लोकल पास के लिए गलत ठहराया है। लेकिन उनकी भी नही सुनी गई । फिलहाल मामला दो दिन के लिए टाल दिया गया।

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओ व सामाजिक लोगों ने टोल प्रबंधक एवं कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की एवं समस्या के समाधान ने होने पर विरोध प्रदर्शन करने की बात भी कही। इस हंगामे में किसी तरह का बवाल ना हो इस बात को लेकर बबीना थाना सहित तीन थानों की पुलिस एवं पीएसी की एक बटालियन भी मुस्तैद रही। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से बबीना विधायक की फोन पर वार्ता हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिन मे टोल प्रभारी से बात कर इस समस्या का कोई हल निकाल लिया जाएगा।

बबीना विधायक राजीव सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों का टोल पर किसी भी प्रकार का पास नहीं होना चाहिए परंतु आए दिन स्थानीय लोगों को टोल प्रबंधक एवं कर्मचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए। वहीं मामले में टोल प्रोजेक्ट हेड अनिल शर्मा का कहना है कि सरकारी नियम के अनुसार स्थानीय लोगों के लिए ₹275 का घरेलू पास अनिवार्य है। स्थानीय लोगों का यह दायरा टोल के 20 किलोमीटर तक सीमित है हमारे द्वारा नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया जा रहा है

इधर, मौके पर पहुंचे राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि टोलकर्मियों से वार्ता के दौरान तय किया गया कि 275 रू0 में मासिक पास बनाया जायेगा जो जनता को होने वाली परेशानियों को दूर करेगा। 275 रू0 के मासिक पास बनने पर वह दिन के कितनी भी बार टोल प्लाजा से अपनी यात्रा को कर सकेगा। वार्ता के द्वारा टोल प्लाजा प्रोजेक्ट मैनेजर, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, विश्व हिंदू महासंघ के दीपक त्रिपाठी, पुरूकेश अमरया जिलाध्यक्ष राष्ट्रभक्त, सह संयोजक रवि खटीक आदि उपस्थित रहे।