पेड़ पर लटका मिला रमेश का शव

झांसी। जनपद में पूॅछ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरोख में झांसी-कानपुर रेल लाइन के किनारे पेड़ से वृद्ध का शव लटका मिला। मृतक की पहचान रमेश अहिरवार के रूप में की गई। हत्या और आत्महत्या में उलझे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

मृतक रमेश के चचेरे भाई के मुताबिक बीते दिनों दबंगों ने उसके घर को जलाने की धमकी दी थी, जिसके बाद दबंगों ने उसके घर को जला दिया, परिजनों का आरोप है कि घर जलाने वाले लोगों ने ही उसकी हत्या की है। उनका आरोप है कि दो दिन से रमेश गायब था। आज सुबह रेलवे लाइन किनारे पेड़ पर रमेश का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक के पैरों के घुटने जमीन को छू रहे थे, मृतक फांसी के फंदे पर झूल रहा था। फिलहाल में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, स्थानीय लोगों ने उसकी हत्या करके शव को लटकाने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि रमेश की जेब में एक डायरी मिली। सूत्रों का कहना है कि डायरी में आत्महत्या की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने डायरी कब्जे में ले ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।