झांसी। जनपद  की नवाबाद थाना पुलिस ने आठ सालों से फरार चल रहे इनामी शातिर डकैत को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। पकड़े गये डकैत के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर नवाबाद थाना पुलिस फरार और वांछित बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चन्द्रशेखर तिराहे से एक शातिर इनामी डकैत को पकड़ कर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में उसने अपना नाम जुगुनू पारदी निवासी नुमाइश ग्राउंड बताया।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2012 में सिविल लाइन स्थित जूनियर वैलन स्कूल के सामने रहने वाले सच्चिदानंद के बंगले में उक्त युवक अपने साथियों के साथ घुस गया था। इसके बाद घर में अलमारियों के ताले तोड़कर जेवरात व नकदी लूटी और हत्या कर भाग गया था। इसकी शिकायत सच्चिदानंद के भाई कृपा शंकर भार्गव ने नवाबाद थाने में करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद पकड़े गए आरोपी समेत दस लोगों के नाम सामने आए थे। फरार चल रहे जुगुनू पारदी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। जिसे आज पकड़ने मे सफलता हासिल हुई है।