झांसी। उमरे के झांसी मंडल में पदोन्नति हेतु होने वाली विभागीय परीक्षाओं में दलालों की घुसपैठ से परीक्षाओं की सुचिता पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। इसका उदाहरण गार्ड के लिए हुई परीक्षा में दलालों की घुसपैठ व कई आडियो मीडिया की सुर्खियां बनने से रेल प्रशासन की किरकिरी हुई थी। इस स्थिति पर अंकुश के लिए रेल प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

हालत यह है कि झांसी मंडल रेल प्रशासन को दलालों के चंगुल से बचने के लिए एडवाइजरी जारी करना पड़ी है। इसमें बताया गया है कि उमरे के झांसी मंडल में पदोन्नति हेतु सभी विभागीय परीक्षाएँ पारदर्शिता से संपन्न कराई जाती है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे किसी भी व्यक्ति के गलत प्रलोभन एवं बहकावे में ना आयें। यदि कोई अभ्यर्थी अथवा रेल कर्मचारी किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।