झांसी। जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में हरपुरा के निकट रेल लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक कौन है और वह ट्रेन की चपेट में कैसे आया यह स्पष्ट नहीं हो सका।
जनपद झांसी में बरुआसागर थानान्तर्गत हरपुरा के पास से निकली रेलवे लाइन किनारे एक युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया , किंतु सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।











