झांसी। ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया गया कि थाना नवाबाद व कोतवाली सीमा क्षेत्र कपूर टेकरी जो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है वहां के अराजकता फैलाने वाले लोगों के कारण मोहल्ले वासी व राहगीर जुआ सट्टेबाजी खिलाने व शराबियों के कारण रहना व निकलना दुश्वार हो रहा है आए दिन लड़ाई झगड़े घरेलू हिंसा चोरों उच्चको द्वारा होती रहती है। मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अराजकता फैलाने वालों को कइ बार समझाने की कोशिश की परंतु बात मानने को तैयार नहीं। पुलिस सूचनाओं पर आती जाती रहती है परंतु समस्या निवारण नही हो पाता है ऐसे में हर हाल में कपूर टेकरी मैं नई समझौता पुलिस चौकी खोले जाना की अति आवश्यकता है। जनहित को देखते हुए उक्त क्षेत्र में नई समझौता चौकी खोल कर उक्त क्षेत्र वासियों को अराजकता के आतंक से मुक्त कराया जाए। बताया गया कि कपूर टेकरी क्षेत्र में केई धार्मिक स्थल भी बने हुए हैं थाना नवाबाद व कोतवाली सीमा क्षेत्र होने के कारण विवादों का निस्तारण भी नहीं हो पाता। ऐसे में ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश संस्था ने जनहित की सुरक्षा की दृष्टि देखते हुए नई समझौता चौकी खोलने की मांग की है इस दौरान हैदर कुरैशी, आरिफ कुरैशी, बबलू आजाद, साहिद खान, मास्टर सगीर कुरैशी, अली अहमद कुरेशी, सानू कुरैशी, संतोष रायकवार आदि उपस्थित रहे।









