झांसी।  समग्र शिक्षा अभियान समेकित के शिक्षा के अंतर्गत 3 दिसंबर 2020 को आन लाइन मीट के द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस का आयोजन किया गया । आयोजन के मुख्य अतिथि उपनिदेशक दिव्यांगजन कल्याण विभाग डॉ दीपक शुक्ला विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री नवीन प्रकाश दुबे रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत दृष्टिबाधित छात्रा ज्योति कक्षा 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय अठाउदना द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।
आयोजक जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के विषय में जानकारी दी गई‌। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय आने के लिए दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों से आग्रह किया गया।‌ जिला समन्वयक नवीन प्रकाश दुबे द्वारा बच्चों के चिह्न कर नामांकन के विषय में सभी अभिभावकों से अनुरोध किया की सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश अवश्य कराएं साथ ही ऑनलाइन शिक्षण कार्य से उन्हें जोड़ा जाए ताकि शिक्षण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। मुख्य अतिथि उपनिदेशक डॉ दीपक शुक्ला द्वारा दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई व अनुरोध किया गया कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्पेशल एजुकेटर सर्वेश सक्सेना हरगोविंद सिंह, चंदन त्रिपाठी, आशीष तिवारी, देवेंद्र त्रिवेदी, अर्चना, उषा वर्मा, रविंद्र चौरसिया, घनश्याम भारती, स्नेह लता, फिजियोथैरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक डॉ अचल महेंद्र तिवारी, दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक आदि ने जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में आभार कार्यक्रम के आयोजक रत्नेश त्रिपाठी द्वारा व्यक्त किया गया।