झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ एवं जगतबेला स्टेशन पर किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशान एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया था।
इस क्रम में यह सूचित किया जाता है कि पूर्व में निरस्त कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण आंशिक रुप से रद्द किया जा रहा है। इस क्रम में गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी 23.10.24 से 26.10.24 तक निरस्त की गई थी, वह अब 23.10.24 तथा 24.10.24 को अपने नियमित समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर 24.10.24 से 27.10.24 तक निरस्त की गई थी, यह अब 24.10.24 और 25.10.24 को अपने नियमित समयानुसार संचालित होगी।