मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ऑनलाइन प्रेस वार्ता में विविध विषयों पर चर्चा
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर द्वारा ऑन लाइन प्रेसवार्ता में माह अक्टूबर तथा नवम्बर की उपलब्धियां, नवीन परियोजनाओं एवं प्रगतिशील कार्यों की जानकारी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा की I पत्रकारों द्वारा भागीदारी की गयी तथा विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा कि गयी I
वार्ता के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा माह अक्टूबर-नवम्बर के दौरान मंडल द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों का संक्षिप्त विवरण
• मंडल द्वारा माह अक्टूबर 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11710 डब्बों में कुल 660938 टन माल का लदान किया गया I इस अभूतपूर्व लदान से मंडल द्वारा 69,19,59,830 रु. का राजस्व अर्जन किया गया I इस बढ़ोतरी की तुलना इस बात से तय की जा सकती है कि पिछले वर्षा माह अक्टूबर-19 में मंडल द्वारा 8772 वैगनों में 474249 टन माल के लदान अथवा परिवहन से 40,49,89,600 रु. का राजस्व अर्जन किया था I इस प्रकार वर्ष-2020 माह अक्टूबर के प्रदर्शन अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में माल लदान हेतु वैगनों की संख्या में 33.49 प्रतिशत, माल लदान के वजन में 39.31 प्रतिशत तथा राजस्व अर्जन में 70.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है I इस वृद्धि के साथ 69,19,59,830 रु. का राजस्व, मंडल द्वारा एक माह में माल भाड़े से अर्जित सर्वाधिक राजस्व बन गया है, जो कि एक नया कीतिमान बन गया है I
• झांसी मंडल द्वारा माह नवम्बर 2020 में माल भाड़े का उच्चतम लदान एवं आय प्राप्ति नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया I नवंबर माह 2020 में पिछले वर्ष के नवंबर माह 2019 की तुलना में माल लदान में वैगनो की संख्या में 30.34% वृद्धि, माल वजन में 37.38% वृद्धि एवं माल भाड़े से प्राप्त आय में 72.44% की वृद्धि दर्ज की है पिछले वर्ष नवंबर माह में 9539 वैगन 513523 टन वजन एवं 41,35,15,269 रुपए की आय अर्जित की थी, इसकी तुलना में इस वर्ष नवंबर माह में 12434 वैगन, 705495 टन वजन तथा 71,30,73,154 रुपए की आय अर्जित की हैं I आय प्राप्ति में यह झांसी मंडल द्वारा अभी तक का एक माह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है इसके पहले का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर 2020 में 11710 बैगन 660938 टन वजन तथा आय रुपए 69199830 रुपए थी I
• रानी लक्ष्मी नगर स्थित पश्चिम रेलवे कॉलोनी में एक अभिनव पहल के तेहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संस्थापन कार्य पूर्ण कर इसकी शुरुवात गाँधी जयंती के अवसर पर की गयी I इस प्लांट के माध्यम से सीवेज वाटर का बायोलोजिकल ट्रीटमेंट करते हुए पुनः प्रयोग में लाया जा रहा है I यह प्लांट आठ घंटे की एक पाली में 50 हजार लीटर पानी को पुन: प्रयोग लायक बनने की क्षमता रखता है I ट्रीटेड वाटर सप्लाई पहले चरण में पश्चिम कॉलोनी स्थित 76 आवासों में गार्डनिंग हेतु प्रदान की जा रही है जो की अगले चरण में टॉयलेट आदि प्रयोग हेतु उपलब्ध करायी जाएगी I गुलाम गॉस मार्ग पर एक अतिरिक्त 50 हजार लीटर क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संस्थापन किया जा रहा है I इस प्लांट द्वारा ट्रीटेड पानी आरओएच डिपो में सप्लाई उपलब्ध कराएगा, तथा द्वितीय चरण में एम्एलआर वर्कशॉप से जुड़े 40 आवासों को भी सप्लाई उपलब्ध करा सकेगा I दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के दो पालियों में संचालन से 02 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो रहा है I
• 03 अक्टूूूबर 2020 को झाँसी–बीना खंड के मध्य खजराहा स्टेशन पर तीसरी लाइन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के संस्थापन कार्य पूर्ण कर लिया गया । इस तीसरी लाइन के दूसरे स्टेशन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग है, यह सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है । इस संस्थापन से 62 रूट की उपलब्धता होगी ।
• मंडल द्वारा एक दिवस 17 अक्टूबर 20 को अब तक का सर्वाधिक 633 वैगन पर लगभग 33 हजार टन माल लदान करते हुए 3.20 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया गया I
•  27अक्टूबर 20 को ललितपुर माल गोदाम को जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणन प्रदान किया गया I बांदा माल गोदाम जल एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणन हेतु प्रक्रियाधीन है I
• झाँसी माल गोदाम को एपैक्स बिछाकर, हरा भर कर सौदार्यिकृत किया जा रहा है तथा अप्रोच रोड में भी सुधर किया जा रहा है I
• मंडल के ललितपुर स्टेशन पर 40 कैमरों सहित विडियो सर्वेलांस सिस्टम संस्थापित किया गया है I
• मंडल के झाँसी स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम संस्थापित किया गया है I इस प्रणाली से पहले के मुकाबले 15 मिनट के स्थान पर 05 मिनट में एक ही समय में एक से अधिक ट्रेनों में बिना प्रेशर कम किये पानी भरा जा रहा है I शीघ्र ही इसको प्रारंभ किया जायेगा I
• झाँसी स्टेशन पर संस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में प्रमुख सुधार किये गए I यह आवश्यक बदलाव वर्तमान में उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को तीसरी लाइन के अनुकूल बनाने हेतु किया गया I उक्त संस्थापन कार्य तथा यार्ड की रिमोड़ेलिंग पूर्ण होने से पूर्व में संस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का तीसरी लाइन से संपर्क स्थापित किया जा सकेगा ।
• झाँसी मंडल के मऊरानीपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 04 नवंबर 20 को पूर्ण कर लिया गया I इससे झाँसी – प्रयागराज खंड पर इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंटरलॉकिंग पूर्ण रूप से समाप्त हो गयी अब खंड पर रेलगाड़ियों का सञ्चालन 110 किलोमीटर प्रति घंटे से हो सकेगा I
10 नवंबर 20 को मंडल के मालनपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य पूर्ण किया गया I
• 19.नवंबर 20 को झाँसी चालाक लॉबी में नव संस्थापित कंप्यूटर बेस्ड काउंसिलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया गया I
• झाँसी स्टेशन प्लेटफोर्म संख्या 2/3 पर स्लैब वाले फुट ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण कर लिया गया है I दिसम्बर के अंत तक लिफ्ट संस्थापन का कार्य पूर्ण होते ही उसे यात्रियों हेतु खोल दिया जायेगा I
• मंडल के छः स्टेशनों करारी, ओरछा, बरुआसागर, खैरार एवं सिंहपुरडूमरा पर फुट ओवर ब्रिज का कार्य प्रक्रियाधीन है I
• झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, ललितपुर, चित्रकूट एवं खजुराहो स्टेशन पर कोविड प्रीकॉशन कियोस्क का संस्थापन किया गया है I डिस्पोजेबल बैडरोल तथा अन्य सुविधाओं वाले कियोस्क भी ninfris स्कीम के तहत लगाये जाने हैं I
•  08 अक्टू.20 से प्रारंभ किये गए जन आन्दोलन में मंडल द्वारा विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से अब तक 50 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया I इसके अतिरिक्त ट्विटर के माध्यम से 20 हजार उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया है I
• मंडल के मुरैना, उरई तथा बांदा स्टेशन पर कोच तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का कार्य स्वीकृत किया गया है, साथ ही झाँसी स्टेशन पर लगे CIB/TIB की कोडल लाइफ समाप्त होने पर नए आधुनिक CIB /TIB संस्थापित किये जाने का कार्य स्वीकृत किया गया है I
• मंडल के पर्यटन लुभावी स्टेशन तथा जिला मुख्यालय स्टेशन –चित्रकूट, बांदा, छतरपुर, दतिया, ललितपुर, मुरैना, भिंड, महोबा, शेयोपुरकलां, टीकमगढ़, हरपालपुर तथा खजुराहो स्टेशन पर 100 फीट ऊँचा राष्ट्रिय झंडा स्थापित किये जाने हेतु कार्य आदेश जारी किया गया है I

शीतकालीन सावधानियां :
मंडल द्वारा आगामी शीतकाल तथा कोहरे के मद्देनज़र निम्नलिखित प्रबंध किये जा रहे है I
• मंडल की सभी गाड़ियों में फोग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराई जा रही है I
• पेट्रोलिंग करने वाले स्टाफ को GPS बेस्ड ट्रैकर उपलब्ध कराये गए है, जिससे किसी भी दुर्घटना की संभावना को न्यूनतम किया जा सकेगा I
• सभी चालक, गार्ड, स्टेशन प्रबंधक, पर्यवेक्षक, पॉइंट्समैन आदि परिचालन स्टाफ को काउंसिल किया जा रहा है I
• मंडल के सभी स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में पटाखे उपलब्ध कराये गए हैं I जिससे घने कोहरे में चालक आदि को सतर्क किया जा सके I
• सिग्नलों, गेट्स, सिग्मा क्रोसिंग आदि स्थानों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाये गए जिससे दूर से ही पता चल सके I
• रेल पटरियों के आस पास रहने वाले लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है I
सीपरी ओवरब्रिज निर्माण कार्य :
• मंडल द्वारा सीपरी ओवेरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है, झाँसी स्टेशन के निकट स्थित बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज पर 50 मीटर स्पान के 06 तथा 36 मीटर स्पान के 06 गर्डर लांच किये जा चुके है, जो की इस प्रोजेक्ट का सबसे अहम हिस्सा है I फिटिंग / रेंडरिंग / रोड बनने का कार्य भी तेज़ी से किया जायेगा I

प्रेस वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री दिनेश वर्मा तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित उपस्थित रहे I श्री नवीन दीक्षित तथा मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस का संचालन एवं समन्वय किया गया I