झांसी। NCRMU मंडल मंत्री कॉ.अमर सिंह यादव के मार्गदर्शन के अनुसार ईसीसी सोसायटी चुनाव के मद्देनजर प्रबंध समिति की बैठक सुबह पैसेंजर यार्ड एवं रेलवे स्टेशन झांसी में हुई। जिसमे NCRMU शाखा न. 02 के सचिव दीपक शिंदे अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ झांसी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर बनी C&W रोलिंग हट एवं ईटीएल स्टाफ के कर्मचारियों के मध्य उपस्थित रहे।
इस बैठक में मैन टू मैन मुलाकात कर मौजूद कर्मचारियों को आगामी ईसीसी सोसायटी चुनाव में NCRMU के पैनल तले कैंडिडेट्स को जिताने हेतु जागरूक किया गया तथा ईसीसी सोसायटी के चुनाव में 110 सालों से जीतते चले आ रहे NCRMU पैनल के लंबे इतिहास को भी कर्मचारियों के बीच में रखा गया और ईसीसी सोसायटी की उपलब्धियों से कर्मचारियों को अवगत कराया गया । बैठक में शाखा के पदाधिकारी अध्यक्ष लालता साहू , कोषाध्यक्ष अमर सिंह मीना, संयुक्त सचिव मुहम्मद शरीफ, उपाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अहिल्यादेवी, सहायक सचिव मनोज यादव,SSE एम एस यादव, उपाध्यक्ष केशव कुमार, रामचरण, मुकेश पाखरे,शैलेंद्र रायकवार,विनोद,योगेश सोनी, पंकज, मनीष सोनकर, महेश कुमार, महेश रायकवार,सुरेश कुमार, राजकुमार एवम एकम दानवानी कर्मचारियों के मध्य मौजूद रहे।













