झांसी । नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ के एसी डीजल शेड के कार्यालय का हुआ भव्य उदघाटन जिसमे केंद्रीय अध्यक्ष बीजी गौतम जी एवं कार्यकारणी महामंत्री श्री अखिलेश राठौर जी ने फीता काटकर किया कार्यालय का उद्धघाटन एनसीआईएस की कार्यशैली से प्रभावित होकर दर्जनों साथियों ने जैसे की विनोद राय,नरेंद्र गौतम,अमित,मनोज माहौर,अनिल,अतुल,लोकेश, करुणेश,सुबोध,संजीव,नितेश अस्थाना,ब्रजेंद्र मीना,अनिल सुमन,तावेज बेग, प्रकाश मीणा, संजय मीणा ,वरुण पाण्डेय,धर्मवीर कुमार,ने संघ की सदस्यता ग्रहण की !

इस दौरान अखिलेश सिंह राठौर, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मण्डल मंत्री भानुप्रताप सिंह चंदेल, विवेक चड्डा कार्यकारणी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज जाट, अशोक त्रिपाठी, तेजसिंह मीणा सहायक मण्डल सचिव, राघवेन्द्र तिवारी, संजीव नायक सचिव वर्क शॉप शाखा ललितपुर शाखा सचिव प्रेमचंद्र मीणा के साथ ,सुभाष चन्द्र बोस, देवेंद्र सिसोदिया, सतीश यादव, चंद्र प्रकाश,राहुल चौधरी,राकेश खरे,शंकर सिंह, राजेश सिंह आदि उपस्थिति रहे। संचालन राघवेन्द्र तिवारी ने किया।