झांसी । बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एवं नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन जो की विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली का रिसर्च और डेवलपमेंट को लेकर अनुबंध हुआ |
इस दौरान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पाण्डेय और नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर अमित रस्तोगी एवं अश्वनी नामदेव सहायक प्रबंधक उपस्थित रहे | बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा चेयरमैन अमित रस्तोगी जी का स्वागत किया गया | इस समझौते का मुख्य उद्देश्य उच्च शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में साझेदारी की स्थापना है। यह सहयोग अनुसंधान के क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन को बढ़ावा देने और अनुसंधान के परिणामों को व्यापक उपयोग के लिए उपलब्ध करवाने के लिए किया गया है|
इस समझौते में, विश्वविद्यालय और नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन दोनों ही पक्ष अपने विशेष योग्यता और उनके अनुसंधान क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ साझा समर्थन प्रदान करेंगे | इस समझौते की अवधि 10 वर्ष होगी, जो आगे भी बढ़ाई जा सकती है। इस समझौते के तहत, सहयोग क्षेत्र में शामिल होने वाले विषयों जैसे शैक्षणिक और विज्ञान अनुसंधान परियोजनाओं का विकास, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और उत्पादों के विपणन का समर्थन, अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में विपणन और प्रोत्साहन और उत्कृष्टता के क्षेत्र में और अधिक गहराई और व्यापकता का अध्ययन मुख्य रूप से है | यह समझौता दोनों पक्षों के बीच विशेषज्ञता और संसाधनों के साझा उपयोग को संवादित करता है।
कुलपति प्रोफ़ेसर मुकेश पाण्डेय ने कहा की इस सहयोग के माध्यम से हम उच्च शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में नए दरवाजे खोलेंगे और नए नवाचारों को प्रोत्साहित करेंगे। अनुबन्ध के दौरान डॉ. राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान, डॉ अवनीश कुमार, प्रोफ़ेसर एस पी सिंह, प्रोफ़ेसर मुन्ना तिवारी, डॉ. लवकुश द्विवेदी, प्रोफ़ेसर देवेश निगम, प्रोफ़ेसर विनीत कुमार, प्रोफ़ेसर पूनम पूरी, डॉ नुपुर गौतम, प्रोफ़ेसर अलोक कुमार, डॉ इरा तिवारी, डॉ अश्वनी चन्देल, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ. जय नारायण तिवारी, डॉ अमित तिवारी, प्रवीण वर्मा एवं रजनी सेन आदि उपस्थित रहे |