झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत सीपी मिशन कम्पाउन्ड में 23 सितंबर को रात्रि 11 दैनिक जनसेवा मेल के संपादक, अधिवक्ता सुधीर सिंह गौर के घर पर हमला व तोड़ फोड़ कर धमकाने एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 147, 452, 427, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना सीपरी बाजार झांसी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुर्गेश नन्दनी पत्नि सुधीर सिंह गौर निवासी सीपी मिशन कम्पाउन्ड थाना सीपरी बाजार झांसी ने बताया कि उसके पति से हंसराज प्रजापति पुत्र नत्थूलाल प्रजापति एवं जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतेन्द्र प्रजापित पुत्र लालाराम प्रजापित निवासी गण अंशल कालोनी के पीछे अयोध्यापुरी बड़ा पुल थाना सीपरी बाजार झांसी जमीनी कारोबारी के कारण रंजिश रखते हैं। प्रार्थिया के पति को इसी रंजिश के कारण झूठे मुकदमे में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देते है। विपक्षियों ने मिथ्यापूर्ण आधारों पर उसके पति के विरूद्ध झूठे मुकदमे भी दर्ज कराये। 23 सितंबर को रात्रि 11 बजे के लगभग उपरोक्त हंसराज प्रजापति, उसकी पत्नी राजकुमारी प्रजापति तथा इसकी माँ व उसका पुत्र कार न0 UP 93AU 0870 तथा एक सफेद रंग की एक्टिवा जिसका न खुर्चा हुआ था से आए एवं सोची समझी साजिश के तहत झूठे एवं मिथ्या पूर्ण आरोप लगाते हुये की हंसराज का पैर तोड दिया व गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुये उसके घर का ताला तोड़ दिया। घर के अन्दर घुसकर चैम्बर (अधिवक्ता) का शीशा तोड़ फोड़ दिया।

मुहल्ले के व्यक्ति ने इस घटनाक्रम की 112 डायल कर सूचना दी। इस पर PRV 362 की गाड़ी से पुलिस पहुंची थी इसके बावजूद वे लोग हंगामा करते रहे। यह बात मुझे मोहल्ले के लोगों ने बतायी। उक्त घटना हमारे व मोहल्ले के CC TV कैमरे मे कैद है। उपयुक्त अभियुक्त गणों द्वारा प्रार्थिया के पति के विरुद्ध टक्कर मारने की झूठी घटना का आरोप लगा रहे थे जबकि प्रार्थिया व उसके पति बच्चो सहित दिल्ली मे थे एवं उसी रात्रि दिल्ली से झांसी के लिए राजधानी एक्सप्रेस 22692 के AC IInd A3 कोच, बर्थ न0 8, 10, 11, 12 पर प्रार्थिया उसके पति पुत्र एवं पुत्री यात्रा कर रहे थे। 23/24 सितंबर को रात्रि 12.52 एएम पर झांसी रेलवे स्टेशन पर झांसी आये।

प्राथिया के पति को उक्त घटना की सूचना मोहल्ले के चौकीदार मुन्ना लाल व मोहल्ले के ही अनिल द्विवेदी ने Mobile पर दी थी। इस पर मेरे पति ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी थी। झाँसी आकर प्रार्थिया के पति ने थाना सीपरी बाजार झांसी आकर सूचना की। प्रार्थिया के पति एवं उसके पूरे परिवार जनो को जानमाल का उपरोक्त सभी आरोपीगण से खतरा है। नन्दनी ने अपने पति एवं परिवार जनो को पुलिस की सुरक्षा दिलाए जाने की अपेक्षा की है। पुलिस द्वारा इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 147, 452, 427, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर ली गई है।