झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबाजार- मानिक चोक स्थित एक फुटपाथ के दुकानदार ने कपड़े खरीद रही युवती के मनीष बैग से 15 हजार रुपए उड़ा दिए। शिकायत पर पुलिस द्वारा दुकानदार हिरासत में लेकर रुपए बरामद कर पूछताछ की जा रही है।
बताया गया है कि बिजौली निवासी दीपाली नामक युवती रेडीमेड कपड़ों को खरीदने बड़ाबाजार-मानिकचौक आई थी। कपड़े की खरीदारी करते समय फुटपाथी दुकानदार ने युवती के मनीष बैग से 15 हजार रुपए उड़ा दिए। युवती को जब इसकी जानकारी हुई तो वह घबरा गई। उसने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर जांच पड़ताल कर आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया। जांच पड़ताल में दुकानदार से युवती के मनीष बैग से उड़ाए गए रुपए मिल गये। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। पुलिस द्वारा दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।