झांसी। जिले में थाना चिरगांव क्षेत्र में पहाड़ी बाइपास के पास मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में सवारियों से भरा टेंपो सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पलट गया और उसमें सवार आठ सवारी घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जिनमें पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे चिरगांव बस स्टेंड से सवारी भरकर एक टेंपो झांसी की ओर जा रही थी। टेंपो में आठ से अधिक सवारियों बैठी थीं। जैसे ही टैंपू पहाड़ी बाइपास तिराहे के पहले धर्मकांटे के निकट पहुंचा तभी पास में से निकली एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के दूसरी ओर पहुंच कर झांसी की ओर से आ रही रोडबेज बस से टकराकर पलट गया।

सड़क पर टेंपो के पलटते ही चीखपुकार मच गई। यह देखकर आसपास के लोग दौड़े और टेंपो को सीधा कर खड़ा किया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों के नाम मती सविता, महेश चंद निवासी झांसी, बंदना, अजय, टेंपो चालक उत्तम, गोकुल प्रसाद निवासी चिरगांव, फूल सिंह निवासी नरी, मैदा निवासी मोंड़खुर्द, घायल हो गई। जिसमें सविता, महेश चंद निवासी झांसी, अजय, गोकुल प्रसाद, चालक उत्तम निवासी चिरगांव को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया