oplus_0

झांसी। स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान 18 मार्च को लक्ष्मी गार्डन सिविल लाइंस में समारोह में स्वर्णकार समाज की एक गरीब कन्या के हाथ पीले कर होली मिलन समारोह मनाएगा। यह जानकारी स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस सिंह, महासचिव उदय सोनी व प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी ने  मीडिया को देते हुए बताया कि कन्या को विवाह में संस्था की ओर से गृह उपयोगी सामग्री व आभूषण आदि उपहार में दिए जाएंगे।

जीतू सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज का राष्ट्रीय संगठन “स्वर्णकार भारतीय सेवा संस्थान ” स्वर्णकार समाज का एक बड़ा संगठन है जो समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है और साथ ही समाज के भीतर भी एकजुटता बनाये रखने के लिए लगातार काम करता है। इसी क्रम में संस्थान मंगलवार 18 मार्च को एक भव्य होली मिलन समारोह करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा और एमएलसी रामतीर्थ सिंघल शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद सोनी, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मी गार्डन में 12 से 04 बजे के बीच कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का प्रारंभ समाज के ही एक परिवार की बिटिया के विवाह आयोजन के साथ होगा जिसके बाद चंदन और फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा साथ ही आगुंतकों के रस रंग के लिए हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर रमाकांत सोनी जिलाध्यक्ष, विनय सोनी महानगर अध्यक्ष, नीलेश सोनी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, प्रभात सोनी महानगर महामंत्री, मोहन सोनी जिला महामंत्री आदि उपस्थित रहे।