झांसी। 14 अप्रैल को लगभग 11 बजे के बाद वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन मानिकपुर यार्ड में डी केबिन के पास घास व झाड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक हमराह स्टाफ के साथ, स्टेशन प्रबंधक व कैरेज & बैगन वरिष्ठ खंड अभियंता भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। आरपीएफ तथा पीडब्ल्यूआई स्टाफ द्वारा फायर बिग्रेड के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया तथा नब्बे प्रतिशत आग को बुझा दिया गया था। लगभग 11:55 बजे फायर बिग्रेड गाड़ी पहुंची तथा 12:25 बजे आग पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया। बताया गया है कि उक्त घटना में कोई भी रेलवे सम्पत्ति या जन हानि नहीं हुई। गर्मी के कारण आग ट्रैक के पास सूखी झाड़ियों तथा कूड़े में लगने और हवा के कारण धीरे-धीरे फैलने की संभावना जताई गई है।