माल ले जाते रंगे हाथ 02 आरोपी घटनाक्रम में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार 

Gawaliar/jhansi। रेलवे स्टेशन हेतमपुर पर गाड़ी सं0 12622 तमिलनाडू एक्सप्रेस के रियर एसएलआर नं0 एसआर 203732 का दरबाजा खोलकर 03 नग सिगरेट कार्टून चोरी करने के मामले में रंगे हाथ 02 आरोपियों को मय माल व घटनाक्रम में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

13 जून को रेलवे स्टेशन हेतमपुर पर कुछ पार्सल के पैकेट पडे होने की सूचना पर रे0सु0ब0 पोस्ट मुरैना से उप निरीक्षक केदार सिंह मीणा हमराह स्टाफ के साथ हेतमपुर यार्ड में पहुंच तो वहॉ पर यार्ड़ एरिया में गश्त/सर्च के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु/पार्सल पैकेट आदि पडे नहीं मिलें, कुछ समय में घटनास्थल पर रे0सु0ब0 मुरैना से अन्य स्टाफ व निरीक्षक डिटैक्टिव विंग/ग्वालियर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुॅच गये।

उक्त सभी स्टाफ द्वारा पुनः हेतमपुर स्टेशन यार्ड के आसपास दोनों तरफ गहनता से सघन सर्च किया गया तो ड़ाउन रेलवे लाईन से पश्चिम साइड़ में करीबन 25 मीटर रेलवे ऐरिया में रखे सीमेंट स्लीपरों के चट्टे के बीचों बीच तीन सफेद प्लास्टिक के भरे हुए बोरे दिखाई दिये जिन्हें पास जाकर देखा तो बोरो पर NDLS-MAS, P&3, 2014784277 रेलवे मार्का तथा काले रंग से- बाबा/3/CHN लिखा पाया। उक्त रेलवे की बुकशुदा सम्पत्ति चोरी होने की पूर्ण आशंका होने पर, उपरोक्त सभी स्टाफ उक्त सामान/पार्सल की गुप्त निगरानी करते हुए छुपकर घेराबन्दी करने लगे।

इस दौरान करीबन 09.20 बजे एक मारूति कार अर्टिका नं0 डीएल 5 सीटी 3198 ग्रे कलर की घटनास्थल पर आकर रूकी जिसमें से 02 व्यक्ति उतर कर आसपास ताक-झॉक करते हुए स्लीपरों के पास छिपाये गये बोरों के पास पहॅुचे व एक बोरा उठाकर अपने साथ ले जाकर मारूति अर्टिका में रख कर दूसरा बोरा उठाकर रखने लगे कि उसी समय उक्त दोनों आरोपियों को घेर कर संयुक्त टीम ने पकड लिया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम क्रमशः  मोहम्मद अकबर पुत्र अजीजुल रहमान निवासी अमृति बिहार नथरापुरा, थाना/जिला बुरारी दिल्ली व रिजवान अली पुत्र मोहम्मद अफसर निवासी जोला, थाना कस्बा उड़ाना, जिला मुजफ्फरनगर बताया। उन्होंने बताया कि *12 जून को नई दिल्ली स्टेशन पर गाडी सं0 12622 तमिलनाडू एक्सप्रेस मे पीछे की तरफ लगेजवान में सामान लोड़ होते समय उनकी नजर इन बोरों पर गई। उन्होंने देखा कि लोंडिग स्टाफ द्वारा अन्दर की तरफ से कुण्डी लगाया और प्लेटफोर्म की तरफ से सामान चढा कर सुतली बॉधकर सील किया था। यह देख कर उनके मन में लालच आ गया और दोनों ने योजनबद्ध तरीके से आपसी सहमति बनाकर रात्रि के अंधेरे में हेतमपुर स्टेशन पर गाडी के खडे होने पर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया। बाद मौके की कार्यवाही के दौरान 03 नग पार्सल/कार्टून जिनके अंदर नेवीकट विल्स कम्पनी की 14380 सिगरेट की डिब्बी, जिनकी अनुमानित कीमत 704620/-(सात लाख चार हजार छः सौ बीस रूपये) ऑकी गयी।

उपरोक्त माल को जप्त कर एवं दोनों आरोपी को मय चार पहिया वाहन/कार के साथ गिरफ्तार कर रे0सु0ब0 पोस्ट मुरैना पर धारा 3 आर0पी0 (यू0पी0) एक्ट बनाम मोहम्मद अकबर आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

पकड़ने वाली टीम –

RPF Post /MRA Staff – SI Kedar Meena, SI Kapil Kumar, CT Lokendra Mawai, CT Sunil Rathor, CT Shantosh Chhari, CT Viram Singh.

RPF/ DW/GWL- IPF Rajiv Rana, ASI Devesh Kumar, HC SN Sharma, CT Deepak Gupta शामिल रहे। मामले की जॉच उप निरीक्षक केदार सिंह मीणा रे0सु0ब0/मुरैना द्वारा की जा रही है।