छतरपुर मप्र। गहोई दिवस आयोजन समिति छतरपुर के तत्वाधान में छतरपुर स्थित गहोई धाम में 19 जनवरी से त्रिदिवसीय गहोई दिवस एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सहयोगी के रूप में गहोई महिला मंडल, गहोई नवयुवक मंडल एवं गहोई यूथ क्लब की विशेष रूप से उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सदस्यों को एकत्रित कर सामाजिक बंधनों को मजबूत करना और एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित करना है।
19 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई इसके पश्चात मंच पर अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से पधारी वंदना राजकुमार पिपरसेनिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, प्रभा अशोक नगरिया, अनिल खरया, राजीव खंताल, मुकेश बिलैया उपस्थित रहे। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात शाम 6:00 बजे से सामूहिक विवाह महायज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें विवाह के मांगलिक कार्यक्रम पश्चात अतिथियों द्वारा विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया गया। समारोह में हजारों की संख्या में गहोई समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा गहोई वैश्य समाज सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से सम्पन्न समाज है। हमारे समाज ने चाहे स्वतंत्रता संग्राम हो या देश की आजादी के बाद भारत को विकास के पहिए पर दौड़ने की, हमने भरपूर योगदान दिया है। आज के युग में हमें एक दूसरे से मिलने का समय नहीं मिल पाता लेकिन इस प्रकार के आयोजनों से हमें एकत्रित होने का मौका मिलता है जिसमें हम समाज के विकास के लिए ठोस प्रयास कर सकते हैं।
इस त्रिदिवसीय आयोजन में संयोजक के रूप में रवि नीखरा, अध्यक्ष के रूप में के के बृजपुरिया, महासचिव राकेश रूसिया एवं कोषाध्यक्ष के रूप में ओम प्रकाश पिपरसनिया उपस्थित रहे। एवं अन्य पदाधिकारी के रूप में अमित बरसैया, जयदीप बृजपुरिया राजेश पंसारी, जगदीश पंसारी, सोमेश छिरोल्या, राकेश खरया, मदन बृजपुरिया, विनोद बिलैया, प्रमोद नोगरैया, संजय बजरंगगढ़ी, हैप्पी नौगरैया, वीरू पिपरसेनिया, अभिषेक बरसैया, पियूष सेठ, कृष्णा रावत, उमेश बरसैया, राकेश बहरे, संदीप रखोल्या, अनुज टिकरया, प्रद्युमन चउदा, विजय पहारिया, दीपक नीखरा, अंकित चउदा, पंकज पहारिया, श्रीराम पहारिया, रोहित गुप्ता, राहुल पिपरसेनिया, सचिन बृजपुरिया, रोहित पहारिया, अनिरुद्ध बहरे, शैलेंद्र चउदा, अजय पहारिया, संदीप नौगरैया, प्रदीप बृजपुरिया विक्रांत रेजा आदि उपस्थित रहे।













