सांसद द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का शुभारंभ

झांसी। अनुराग शर्मा सांसद झांसी-ललितपुर के द्वारा कांशीराम शहरी गरीब आवास कालोनी करारी स्थित सामुदायिक भवन में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके “अन्न योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली महोत्सव ” का शुभारंभ ,उचित दर दुकानों में प्रचलित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों में निशुल्क खाद्यान्न का वितरण करके किया गया।
इस अवसर पर अन्‍त्‍योदय राशन कार्ड पर 20 किग्रा0 गेहूं व 15 किग्रा0 चावल प्रति राशन कार्ड तथा पात्र गृहस्‍थी राशन कार्ड पर सम्‍बद्ध प्रति यूनिट/ सदस्य को 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल , का नि:शुल्‍क वितरण कर ” अन्‍न योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली महोत्‍सव ” का शुभारम्‍भ किया गया।
सांसद के द्वारा भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा कार्डधारकों को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करायी जा रही आवश्‍यक वस्‍तुओं के सम्‍बन्‍ध में लाभार्थियों को अवगत कराते हुए बताया गया कि कोविड-19 जैसी महामारी के उपरांत कार्डधारकों को नि:शुल्‍क आवश्‍यक वस्‍तुयें (गेहूं ,चावल ,खाद्य तेल, साबुत चना एवं आयोडाइज्ड नमक )प्राप्‍त होने से कार्डधारकों के जनजीवन पर अनुकूल प्रभाव पडा है। उन्होंने बताया कि निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना आगामी महीनों में भी लागू रहेगी, जिसका लाभ गरीब परिवारों को मिलता रहेगा।
‌ कार्यक्रम में तीर्थराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी झांसी, मनीष दीक्षित प्रतिनिधि सांसद, प्रभाकर देव पूर्ति निरीक्षक एवं गणमान्‍य जनप्रतिनिधि उपस्‍थित रहे।