कब्जा मुक्त हेतु नवीन अभियान “ऑपरेशन कब्जा मुक्त” का शुभारंभ
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा जनपद को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये एक नवीन अभियान – “आपरेशन कब्जा मुक्ति” की शुरूआत की गई है।
अब तक अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत 13 अप्रैल को ग्राम-परगहना तहसील मोंठ के भागीरथ पुत्र घन्सा जो अनुसूचित जाति के व्यक्ति है, ने अपने गाँव के निवासीगण प्रेमनारायण घनश्याम, अशोककुमार. पुत्रगण द्वारका प्रसाद के ऊपर अपनी भूमि गाटा संख्या 501/0.425 हे0 व 104 / 0.1300 पर दबंगयी के बल पर अवैध कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में थाना मोंठ में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इस प्रकार वास्तविक व्यक्तियों को (न्यायालयीन प्रकरणों को छोड़कर) उनकी भूमि से कब्जा मुक्त कराकर उनका अधिकार दिलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।