झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट बाहर स्थित देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शराबी कपड़े उतार कर अश्लीलता और घरों में तांका झांकी करते हैं जिससे पूरा क्षेत्र परेशान हैं।
दतिया गेट बाहर निवासी दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया कि हनुमान मंदिर के पास मैंन रोड पर स्थित देशी शराब की दुकान पर आने वाले शराबी देर रात तक शराब का सेवन कर गाली गलौज करते है, आने जाने वाली महिलाओं से अभद्रता व घरों की खिड़कियों से तांका झांकी करते हैं। इसका विरोध करने पर शराबी गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।
गौरतलब है कि उक्त शराब की दुकान नहीं हटने से गत दिवस आक्रोशित महिलाओं ने तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है।
इसी तरह उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम नोटा निवासी दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके गांव में खुली शराब की दुकान पर शराब पीने वाले शराबी गाली गलौज हंगामा करते है। जिससे आम जनमानस का जीना दूभर हो रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शराबी लोग कपड़े उतार कर नग्न अवस्था में गांव में घूमते है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि उनके क्षेत्रों से शराब की दुकानों को हटाया जाए। इस दौरान दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।













