झांसी। मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी कार्यालय मे कार्यरत वरि. लिपिक कुमारी खुशबू श्रीवास्तव का 11 दिसंबर 20 को 18:00 बजे कार्यालय से घर जाते समय सड़क दुर्घटना के कारण मैडीकल कालेज झाँसी मे निधन हो गया I उक्त सूचना के प्राप्त होते ही तत्काल वरि.मण्डल कार्मिक अधिकारी, झाँसी राजेश कुमार गुप्ता अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित मेडीकल कालेज झाँसी पहुंचे व सभी सम्बन्धित प्रक्रिया को पूर्ण करवाया एवं परिवार के सदस्यों को सभी प्रकार की सम्भव मदद करने को आश्वासन दिया।
मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं वरि. मण्डल वित्त प्रबन्धक झाँसी अमृतांश मौर्य के सघन प्रयास से कर्मचारी की मृत्यु के महज 18 घण्टे मे ही मृतक कर्मचारी का अन्तिम भुगतान कर दिया गया। वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी ने स्वयं मृतक परिवार के घर जा कर शोक संतप्त परिवार को अन्तिम भुगतान के प्रपत्र को सुपुर्द करने के साथ परिवार को धैर्य बंधाया I