नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ
झांसी। मिशन कंपाउंड ग्वालियर रोड व्यापार मंडल का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू की अध्यक्षता एव संयोजक राघव वर्मा, महामंत्री नीरज स्वामी, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता राजू रक्सा के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ। अतिथियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष शिवांशु श्रीवास्तव काके, महामंत्री असलम गुड्डू, कोषाध्यक्ष आशीष ताम्रकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित यादव, वरिष्ठ सलाहकार रोहित त्रिवेदी एवं ब्रजकिशोर साहू उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल ,अक्षय जैन, आशीष गुप्ता कुरेले, मंत्री संजीव साहू, महमूद अहमद ,अंकुर शर्मा , जितेंद्र कुमार, रिशु साहू , संगठन मंत्री नजीर , हेमंत कुशवाहा, मनी ,हेमंत अग्रवाल, अनवर हसन, प्रचार मंत्री नदीम सिद्दीकी, विनोद साहू , कार्यकारिणी सदस्य सुनील झा, सुभाष कंचन ,मनोज नामदेव, राजेंद्र सिंह, मुकेश निगम, अमित सोनी, संजू अग्रवाल, मनोज , अंकुर अग्रवाल आदि को शपथ ग्रहण कराई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में व्यापारी एकता बनाए रखने पर बल दिया और हमेशा अपने शहर, प्रदेश व देश के काम आने के लिए प्रेरित किया व कोरोना काल में हर जरूरतमंद के काम आने वाली व्यापारी समाज की सराहना भी की। इस मौके पर झाँसी युवा व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष दीपक शिवहरे, मयंक चोकसे, केदारनाथ राय, पवन कौशिक, बृजेंद्र साहू, गुड्डू चौरसिया, राकेश दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित त्रिवेदी ने व आभार महामंत्री असलम गुड्डू ने व्यक्त किया।