झांसी। झांसी में आर आर आई पर स्टेशन प्रबन्धक श्री अशोक कुमार सिंह एवं टी आई श्री आर के शर्मा के संयोजन में आइस्मा झांसी मंडलीय पदाधिकारियों ,सदस्यों के साथ संरक्षा संवाद कार्यक्रम सम्पन हुआ। इसमें लगभग 30 स्टेशन मास्टर्स एवं एल आई, एस आई , संरक्षा सलाहकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आइस्मा के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री ए एन तिवारी जी जोनल अध्यक्ष श्री एस एस परिहार जी, मंडल अध्यक्ष श्री राजवीर खुराना, सहित साथी गण श्री पी के अग्रवाल, श्री राम कुमार द्विवेदी ,श्री लक्ष्मण रिछारिया ,श्री एस के अवस्थी, श्री श्याम श्रीवास्तव, श्री सी एल यादव, श्री अजय दीक्षित ,श्री विजय सक्सेना, श्री अरविंद झा, श्री निशीथ माथुर, श्री जे के अग्रवाल, श्री पी के त्रिपाठी ,श्री दिनेश त्यागी, श्री राजेश नामदेव, श्री आशीष त्रिवेदी ,श्री ओ पी सूर्यवंशी, श्री मनोज विलोनियां, श्री ए के गुप्ता , आदि उपस्थित रहे। संरक्षा संवाद के बाद ,पूर्व में सेवा निवृत्त साथी पी के अवस्थी का सम्मान कार्यक्रम के अंतगर्त उन्हें शाल उड़ा कर, श्री फल देकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।