झांसी। गरौठा विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि जनपद-झांसी में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद किसानों से क्रय केन्द्रों के माध्यम से की जा रही है। जिसमें क्रय केन्द्र प्रभारी/ संचालक सहयोगी के द्वारा किसानों से तुलाई, छनाई व खर्चे के नाम पर प्रतिकुंतल गेहूं ५० से १०० रूपये तक की वसूली की जा रही है। विधायक ने बताया कि क्रय केन्द्रों के भ्रमण के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है कि किसान अपना ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन व मण्डी पास लेने के बाद क्रय केन्द्र पर नम्बर लगा देता है। लेकिन जब तक किसान की केन्द्र प्रभारी/ संचालक सहयोगी से पैसे की प्रतिकुंतल बातचीत नहीं हो जाती तब तक उक्त किसान के गेहूं की तुलाई नहीं की जाती। इस तरह की कारगुजारी आर.एफ.सी./एफ.सी.आई. के क्रय केन्द्रों को छोड़कर अधिकांशता सभी केन्द्रों पर धड़ल्ले से हो रही है।
उन्होंने बताया कि किसानों के गेहूं के भुगतान में भी विलम्ब हो रहा है। कई केन्द्र प्रभारियों ने भी बताया कि टोल टैक्स व एफ.सी.आई. प्रभारी/ एस.डब्लू.सी. प्रभारी जो गोदामों पर चार्ज लिये रहते हैं। उनके द्वारा गेहूं के ट्रकों से १५ रूपये प्रतिकुंतल लिया जाता है और ट्रक भाड़ा भी किसानों को अधिक देना पड़ता है। यदि एक दिन ट्रक रूक गया/ हल्टिंग का भी खर्चा बढ़ जाता है। इस प्रकार किसानों का जहां केवल तुलाई का २०/-रूपये प्रति कुंतल लगना चाहिये इससे अधिक कुछ भी लगना चाहिये। ज्ञापन के माध्यम से गेहूं खरीद में संवेदनशीलता बरतते हुये छोटे-छोटे किसानों का अधिक से अधिक गेहूं खरीदने, किसानों को २० रूपये के अतिरिक्त कुछ भी खर्च नहीं लेने जैसी व्यवस्था प्रशासनिक तौर पर करने की मांग की गयी।