झांसी। एसी लोकोशेड झांसी में वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता मयंक शांडिल्य ने सी सेक्शन इंजीनियर मधुर पाण्डेय को जीएम अवार्ड मिलने पर उत्कृष्ट सेवा पदक पहनकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ म.वि. अभियंता ने बताया कि श्री पाण्डे ने विगत वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न किये जिससे लोगों की विफलताओं के केसों में अभूतपूर्व कमी आई इनके समर्पित प्रयासों से इलेक्ट्रानिक पीसीवी कार्ड की हैण्डलिंग तथा रखरखाव बेहतर किया गया। कार्यक्रम में म.वि. अभियंता अभिषेक सिंह, सहा. म. वि. अ. आरडी भार्गव, इं. सुधीर गुप्ता, इं. राजेश गुप्ता, इं. एके द्विवेदी, इं. अशोक रावत, इं. एमएम कासगर, इं. आनंद गौतम, एसडी अनुरागी, एके साहू आदि इंजीनियर्स उपस्थित रहे। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इंजी. एसोयिसेशन ने डीजल शैड में कार्यरत इंजी. उदय रजक को जीएम अवार्ड मिलने पर बधाई दी।