मंगलवार को विश्व युवा दिवस के अवसर पर वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में दीनदयाल सभागार में मुख्य अतिथि पंखुड़ी मिठास की उपस्थिति में स्वामी विवेकानन्द के जीवन एवं कार्यों पर परिचर्चा की गयी। इस दौरान महिला आरक्षी करिश्मा व शिवानी द्वारा कविताएं पढ़ी गयी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, समाज सेवी एवं शिक्षा विद् सुश्री डॉ. नीति शास्त्री, समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी गण, DSP (UT) इमरान अहमद एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

साइकिल रैली में दो महिला आरक्षी धड़ाम

इसके पूर्व पुलिस लाइन से साइकिल रैली निकाली गई। पुलिस लाइन से निकलकर यह रैली जैसे ही मिनर्वा तिराहे के पास पहुंची, ढलान वाली सड़क पर महिला कांस्टेबल साइकिल पर नियंत्रण खो बैठी और गिरकर जख्मी हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि ढलान पर नियंत्रण खो जाने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल घायल महिला सिपाही की स्थिति ठीक है। पुलिस के अफसरों ने अस्पताल पहुंचकर महिला सिपाही के स्वास्थ्य की जानकारी ली।