झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव हमराह रे.सु.बि.ब निरीक्षक सुनीता जाधव, स.उ.नि बिमल कुमार पांडेय, म.आ/प्रशिक्षु सूरज बाई झाँसी रेलवे स्टेशन सरक्यूलटिंग एरिया में गश्त कर रहे थे कि 4 नाबालिगों को टिकट बुकिंग ऑफिस की तरफ़ आते हुए देखा। संदेह होने पर चारों नाबालिगों को रोक कर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना-अपना नाम उमेश पुत्र राजू उम्र-10 वर्ष, रवि पुत्र राजू उम्र-12 वर्ष, चंदन पुत्र राजू उम्र-08 वर्ष, लखन पुत्र मुन्ना उम्र-10 वर्ष निवासी- उक्त चारों पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आदिवासी बस्ती थाना सीपरी बाजार जिला झाँसी- उ.प्र बताया। उन्होंने बताया कि पापा ने मोबाइल फोन खरीद कर नहीं दिया इसलिए नाराज होकर घर से भाग निकले। वह चारों मुम्बई में जाकर कुछ काम-धाम कर पैसे कमा के मोबाइल खरीदने जा रहे थे। चारों नाबालिगों को समझाते हुए पोस्ट पर लाकर चाइल्ड हेल्पलाइन प्रतिनिधि बिलाल उल हक व रेखा अरोठिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।