– शव रेलवे क्रॉसिंग के निकट से बरामद

झांसी। झांसी वार्ता समाचार पत्र के मालिक, मुद्रक, प्रकाशक एवं अतुल ग्राम विकास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक भाजपा के वरिष्ठ नेता निशाकान्त गुप्ता द्वारा मंगलवार को सुबह ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के निकट ट्रेन से कट कर खुदकुशी कर लेने से सनसनी फ़ैल गई। सीपरी बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि सिविल लाइंस में बाबू लाल कारखाना के पीछे निवासी निशाकान्त गुप्ता झांसी वार्ता समाचार पत्र के मालिक, मुद्रक, प्रकाशक एवं अतुल ग्राम विकास प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक व भाजपा के वरिष्ठ नेता थे, किंतु वह लंबे समय से डायबिटीज से परेशान थे। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को ग्वालियर रोड क्रॉसिंग के निकट शव पड़े होने की सूचना दी।पुलिस पहुंची तो शव की शिनाख्त निशाकान्त गुप्ता के रूप में हुई। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि हमेशा की तरह मंगलवार को सुबह वह घर से टहलने निकले थे। परिजनों के अनुसार वह लंबे समय से डायबिटीज से परेशान थे। संभवतः इसी कारण उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि निशाकान्त गुप्ता की मौत मामले में जो भी तहरीर दी जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।