रेलवे ने बदला पूछताछ केंद्र का नाम, सभी जोन को जारी किये निर्देश

New Delhi। Indian Railways ने पूरे देश के स्टेशन पर पूछताछ केंद्रों का नाम बदल दिया है। जिसके आदेश सभी जोनों को दे दिए गए हैं।
दरअसल, अगर आपको भी ट्रेन से कहीं जाना हो, तो गाड़ी किस प्लेटफॉर्म पर आएगी से लेकर गाड़ी कितनी देर में आएगी, ऐसे तमाम जानकारियों के लिए आप रेलवे स्टेशन पर मौजूद पूछताछ केंद्र का रुख करते हैं। यह पूछताछ केंद्र आपकी सभी तरह के सवालों का सिंगल स्टॉप सॉल्यूशन देते हैं। नये आदेश से रेलवे के इन पूछताछ केंद्रों को ‘सहयोग’ (Sahyog) नाम से जाना जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बकायदा सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि सभी जोन में रेलवे स्टेशनों पर पाए जाने वाले रेलवे पूछताछ केंद्रों (Railway Enquiry cum Information Booth/Counter) को अब ‘सहयोग’ (Sahyog) केंद्र के नाम से जाना जाएगा।