– सफाई कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार, उड़ाए 5 मोबाइल फोन बरामद
 झांसी। झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने ऐसे शातिर चोरों के गिरोह को दबोच लिया किया है जो मेडिकल कालेज में कोविड मरीजों की लाशों का मोबाइल फोन व कीमती समान लूट लेते थे। पकड़े गए आरोपी मेडिकल कालेज में सफाई कर्मचारी हैं। उनके पास से चोरी के 5 मोबाइल बरामद हुए हैं।
दरअसल, 15 मई को अंकित यादव ने नवाबाद थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि कोरोना संक्रमित उसकी मां तुलसा यादव को इलाज हेतु झांसी मेडिकल कालेज के कोविड बिल्डिंग में भर्ती कराया गया था। जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। कोविड नियम के अनुसार मरीज के परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं जा सकता था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद जब उसने अपनी मां का मोबाइल मांगा तो नहीं दिया गया। इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद हरकत में आई नवाबाद थाना पुलिस ने चोरों की तलाश शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मेडिकल कालेज में कार्यरत सफाई कर्मचारी ही कोविड मरीजों के मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी करते हैं। पुलिस ने सफाई कर्मचारी अंकित अहिरवार निवासी दोन बड़ागांव को पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में अंकित ने अपने साथियों के नाम प्रभात अहिरवार और विष्णु अहिरवार निवासी दोना थाना बड़ागांव बताये। जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भी चोरी का दो दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए। यह गिरोह मेडिकल कालेज की कोविड-19 वार्ड में साफ सफाई के दौरान कोरोना मृत मरीजों की डेड बॉडी पैक करते वक्त मोबाइल आदि कीमती सामान निकाल लेते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।