आरपीएफ बांदा ने बरामद किया खोया हुआ बैग, दो लाख के आभूषण/सामान बरामद

बांदा। 16 मई को यात्री  महरून निशा रे0सु0ब0 पोस्ट बांदा पर पहुंची। उसने बताया कि 15 मई को बाॅदा स्टेशन पर उसका एक बैग जिसमें 200000 रुपए कीमत के आभूषण व सामान रखें थे गायब हो गया। इस पर आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो पाया गया कि उक्त महिला जिस आटो से बाॅदा स्टेशन पर आयी थी उनका बैग उसी आॅटो में छूट गया था। इसके बाद रे0सु0ब0 बाॅदा द्वारा फुटेज से मिली पहचान के आधार पर आॅटो सहित चालक को खोजा निकाला। चालक ने पूछताछ करने पर बताया कि आॅटो में छूटा हुआ उक्त बैग उसके घर पर है। 15 मई को रात्रि हो जाने व लाॅकडाउन के कारण बैग के सम्बंध में किसी को सूचना नही दे सका। इसके बाद आटो चालक द्वारा बैग को घर से मंगाया गया। आरपीएफ एवं जीआरपी व महिला के समक्ष बैग खोलने पर पूरे आभूषण व सामान बरामद हो गया। इसके बाद बैग व आटो चालक को जीआरपी के सुपुर्द किया गया परन्तु महिला द्वारा अपना बैग मिल जाने पर आटो चालक पर कोई कार्यवाही करने हेतु मना किया तथा शिकायत नही दिया। आरपीएफ/जीआरपी द्वारा महिला को खोया बैग दो लाख रुपए के आभूषण सहित सुपुर्द किया गया। बैग सही-सलामत मिलने पर महिला व उसके परिजनो द्वारा रे0सु0ब बांंदा को धन्यवाद दिया।