झांसी। झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर चिरकना गांव के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक झांसी में विभागीय मीटिंग में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जिले की गरौठा थाना क्षेत्र के सिमरधा निवासी लोक भूषण (46) उर्फ सुरजन यदुवंशी सिमरधा में ही माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। परिजन के अनुसार बुधवार को झांसी मुख्यालय में शिक्षा विभाग की एक बैठक में शामिल होने की बात कहकर लोक भूषण घर से निकले थे। झांसी से जब वह घर लौट रहे थे तो झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर चिरकना गांव के पास किसी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल पीछे से टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को मामले की सूचना दी।
दुर्घटना में लोकभूषण की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बताया गया है कि शादी के लंबे समय के बाद उन्हें एक बेटा भी हुआ था जिसकी उम्र 6 वर्ष है। उसका भी रो रो कर बुरा हाल है।