– बैंको, एटीएम, पैट्रोलपम्प आदि की चैकिंग, संदिग्धों/सुरक्षा उपकरणों का लिया जायजा
– कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन न करने वाले दुकानदारों, बेतरतीब खड़े वाहन चालको को दी हिदायत
– पुलिस कार्यालय में तैनात अधि0/कर्म0गण से वार्ता कर किसी प्रकार की व्यक्तिगत समस्या पर भी सीधे सम्पर्क करने को कहा
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय में तैनात सभी पुलिस अधि0/कर्म0गण को एकत्र कर उनकी समस्याओं को पूछा तथा अवगत कराया कि उन्हें कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह सीधे सम्पर्क कर सकते हैं, उनकी समस्या का समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
इसके उपरान्त एस एस पी द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय विवेक सिंह सहित पुलिस कार्यालय के सभी अधि0/कर्म0गण के साथ शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च पुलिस कार्यालय से प्रारम्भ होकर इलाइट चौराहा, गोविन्द चौराहा आदि स्थानो से होते हुए पुनः पुलिस कार्यालय तक गया। इस दौरान रास्तों में पढ़ने वाले बैंकों, एटीएम, पैट्रोल पम्प आदि की चैकिंग की गयी तथा संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया व सुरक्षा सम्बंधी उपकरणों का जायजा लिया गया। शासन के निर्देशानुसार बाजार में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है जिसके क्रम में सभी दुकानदारों को कोविड-19 गाइडलाईन अनुपालन की अपील की गयी तथा जिनके द्वारा अनुपालन न किये जाने पर कार्यवाही की हिदायत दी गयी। दुकानो के बाहर/सड़को पर खड़े बेतरतीब वाहन चालको को हिदायत दी गयी।
बेवजह निकले तो 3 दिन हुए क्वारन्टाईन
एसएसपी द्वारा जनपद वासियों से अपील की गयी कि वह रात्रि कर्फ्यू के दौरान बेवजह घरों से बाहर न निकलें। ऐसा पाये जाने पर झांसी पुलिस द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालो का करोना चेकअप कराते हुए उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस लाइन क्वारन्टाईन किया जायेगा।