एसएसपी ने न्याय का आश्वासन दिया, हिस्ट्रीशीटर का इतिहास खंगालेगी पुलिस

झांसी। झांसी के पत्रकारों के अग्रणी संगठन झांसी मीडिया क्लब द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया कि 13 जून की रात को झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, पत्रकार प्रमेंद्र सिंह व चार अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ पुलिस से सांठगांठ कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है जबकि विपक्षी राजा साहब भदौरिया की दुकान पर मुकेश वर्मा एवं अन्य पत्रकार कभी गए नहीं। इसकी प्रमाणिकता सीसीटीवी फुटेज से जाँची जा सकती है। झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा और अन्य पत्रकार पूर्ण रूप से निर्दोष हैं। पत्रकार प्रमेन्द्र सिंह द्वारा दर्ज कराए गए एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में दवाब बनाकर राजीनामा करने के लिए राजा साहब भदौरिया ने नवाबाद पुलिस से सांठगांठ कर मुकदमा लिखवाया है। मुकेश वर्मा और अन्य पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे की झांसी मीडिया क्लब ने घोर निंदा करते हुए कहा पत्रकारों पर लगाए गए मामले को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए। बताया गया कि राजा साहब भदौरिया अपराधिक किस्म का व्यक्ति है। इस दौरान उसका आपराधिक इतिहास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया एवं सभी पत्रकारों ने आशंका जताते हुए कहा राजा साहब भदौरिया से पत्रकारों को जान का खतरा है अतः जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया साथ ही इस मामले में यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो उस पर भी कार्यवाही करने की बात रखी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, वरिष्ठ पत्रकार पी०एन० दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, रवि साहू, अतुल वर्मा, रोहित झां, भरत कुलश्रेष्ठ, प्रमेंद्र सिंह, कलाम कुरैशी, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद इरशाद, राकेश शर्मा, दीपक चौहान, रानू साहू, राहुल कोष्टा, मनीष साहू आदि पत्रकार उपस्थित रहे।